गीता ज्ञान (Geeta Gyan)
भगवान श्री कृष्ण द्वारा गीता में कह गए अनमोल वचन , जो आज की सच्चाई है, इन बातों को हम जितनी जल्दी मान लें, उतना ही हम जीवन में सुखी और खुश रह सकते हैं|
जो हुआ, वह अच्छा हुआ
जो हो रहा है, वह भी अच्छा हो रहा है
जो होगा वह भी अच्छा होगा
तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो
तुमने जो लिया, यहीं से लिया
जो दिया, यह पे दिया
न यह शरीर तुम्हारा है, न ही तुम शरीर के हो
फिर क्यों व्यर्थ में परेशान रहते हों
जो आज तुम्हारा है, जरूरी नहीं वो हमेशा तुम्हारा रहेगा
वहीं कल किसी और का था और परसों किसी ओर का होगा,
इस संसार मेंखाली हाथ आए हों, और खाली हाथ चले जाओगे
जिसके लिए तुम इतना परेशान हो, असल में तुम्हारा नहीं है
व्यर्थ चिंता क्यों करते हो, जो कुछ भी तु करता है
उसे ईश्वर को समर्पित करता चल
परिवर्तन ही संसार का जीवन है
0 टिप्पणियाँ