Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?

 हरियाली तीज (Hariyali Teej  ) का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?




पौराणिक कथाओं के अनुसार सती ने हिमयराज के यहां माता पार्वती के रूप में जन्म लिया| दूसरे जन्म में भी माता पार्वती ने भगवान शिव शंकर को पति के रूप में पाने की इच्छा प्रकट की | तभी नारद जी हिमयराज के घर आते हैं, माता पार्वती से शादी के लिए विष्णु भगवान का नाम सुझाया |

जब माता पार्वती को इस बात का पता चला कि उनका विवाह विष्णु भगवान के साथ कराने की बात हो रही है , इस बात से  माता पार्वती बहुत निराश हुई और एक वन में चली गई | वहां उन्होंने बालु के शिवलिंग बनाए और उन्हें पति के रूप में पाने की इच्छा से कठोर तपस्या करने लगी |

माता पार्वती ने अन्न जल त्याग दिया और सिर्फ तप करने लगी, कुछ समय सुखे पत्ते खाकर बिताए और कभी हवा इस तरह से तपस्या में लीन माता पार्वती अपना दिन व्यतीत  करती |

जब हिमाचल राज को माता पार्वती के गुम होने का पता चला , तो उन्होंने पार्वती की खोज में धरती पाताल एक कर दिया पर  माता पार्वती  कहीं नहीं मिली | उस समय माता एक गुफा में भगवान शिव की अराधना कर रही थी |

आखिर कार माता पार्वती के तप के आगे भगवान शिव शम्भू को उनके सामने आना पड़ा और उनके कठोर तप से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया|

इसी दिन श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन भगवान शिव ने  माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया |

इसके बाद पार्वती को ढूंढते ढूंढते पर्वतराज गुफा में पहुंचे वहां उन्होंने माता पार्वती से घर जाने के लिए कहा तो माता पार्वती ने जाने से इंकार कर दिया और एक शर्त रखी मैं आपके साथ घर तभी चलूंगी जब आप मेरा विवाह महादेव के साथ कराएंगे | हारकर पर्वतराज ने माता की बात मानी |

इसलिए  श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का दिन माना जाता है| इस दिन शिव जी ने माता पार्वती के  कठोर तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करने का वरदान दिया |

आज के बाद से जो भी स्त्री पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ इस व्रत को करेगी, उसे मैं मनोवांछित फल दूंगा,
और पति पत्नी के जीवन में खुशहाली आएगी |

जो भी कुंवारी कन्या इस व्रत को करेगी उसे भगवान शिव की कृपा से मनोवंछित वर प्राप्त होगा |


इसलिए हरियाली तीज का त्यौहार सुहागिन स्त्रियों को प्रिय होता है |

भगवान शिव शंकर की जय, माता पार्वती की जय

 Read more : Hariyali Teej 2021 : हरियाली तीज के दिन स्त्रियां भूलकर भी न करें ये काम

 Read more : सावन सोमवार 2021 : सावन माह में क्या खाएं और क्या नहीं | सावन सोमवार में नमक खाएं या नहीं ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ